Jabalpur News: प्रेम की शादी से भड़की प्रेमिका, विवाद के दौरान फ्लैट में लगी आग, एक -दूसरे पर लगाए आरोप

Jabalpur News: Girlfriend enraged by Prem's marriage, flat caught fire during dispute, blamed each other

Jabalpur News: प्रेम की शादी से भड़की प्रेमिका, विवाद के दौरान फ्लैट में लगी आग, एक -दूसरे पर लगाए आरोप

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित कुदवारी अमखेरा में युवक के फ्लैट में गुरुवार की रात एक युवती ने पहले तो जमकर हंगामा किया। युवती पर आरोप है कि उसने पेट्रोल डालकर फ्लैट में आग भी लगा दी। बताया जाता है कि युवती इस जिद पर अड़ी हुई थी कि युवक के साथ उसकी शादी कराई जाए। दरअसल, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, लेकिन प्रेमी युवक ने दुसरी जगह शादी कर ली। इस बात से युवती ख़फ़ा थी।

पुलिस के अनुसार पीएम आवास के कुदवारी अमखेरा स्थित फ्लैट नंबर-303 में रहने वाले प्रकाश सोनी का बेटा एक फूड डिलेवरी कंपनी में कार्यरत है। ऑर्डर मिलने पर वह शहर के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचता था, कुछ दिनों पूर्व उसे नेहा नाम की एक युवती मिली और स्टेशन छोड़ने को कहा। इस पर जब युवती को स्टेशन छोड़ा तो युवती ने अपना मोबाइल नंबर युवक को दे दिया।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/uFibuwxMTSI

लेकिन इसके बाद-नहीं युवती ने उक्त युवक से अपनी शादी कराने की जिद शुरू कर दी और कुछ दिनों से वह युवक के घर पर भी आने लगी। इस दौरान उसने अपनी शादी युवक से नहीं कराने पर देख लेने की धमकी भी दी थी। इधर, युवती ने आज रांझी थाना पहुंचकर अपने उपर लगाए गए आरोपों को नकारते हुए कहा उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।